
Ration card holder important news: राशन कार्ड धारकों के लिए एक विशेष सूचना,ये काम करा लीजिए वरना नहीं मिल पाएगा और राशन (Ration card holder important updates)- आपको बता दें कि राशन कार्ड मैं राशन को लेके काफ़ी घोटाला पाया जाता है, कई वार कोटेदार काफ़ी लोगों के राशन खाजाते हैं,और उनकी जगह दूसरे के नाम चढ़ा देते हैं,ऐसे में अब UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठाना है कि अब रोशन मैं किसी भी तरीक़े की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
आज के कैबिनेट मीटिंग में है योगी आदित्यनाथ जी ने UP के राशन वितरण को लेकर बहुत बड़ा फ़ैसला सुनाया उसने बताया कि अब से कोटेदार किसी भी तरह की धाँधली नहीं कर पाएगा है क्योंकि अब से कोटेदार को उपभोक्ता को राशन प्राप्त करने की जानकारी के लिए रिसीविंग पर्चा देना होगा, तथा उसके मोबाइल पर राशन प्राप्त होने का मैसेज भी जाएगा यह एंट्री गेट सिस्टम सभी जगह लगाया जाएगा जहाँ पे राशन बढ़ते हैं,
राशन कार्ड धारकों को अपना मोबाइल नंबर राशन कार्ड से लिंक कराना होगा जिसके बाद जब उपभोक्ता राशन ले लेगा तब उसको कोटेदार के द्वारा एक रिसीविंग पर्ची दी जाएगी और वहीं 7 के साथ मोबाइल पर मैसेज भी जाएगा, इस मैसेज में आपको रिसीविंग मिलेगा किकितनाचावल,गेहूं,चीनीआपने लियाहै,योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि किसी भी तरीक़े का घोटाला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और सभी उपभोक्ता को उनके हक़ की चीज़ है प्राप्त हो.