- Home
- /
- मोबाइल & गैजेट्स
- /
- Airtel vs Jio: 200...
Airtel vs Jio: 200 रुपये से भी कम में होगी अनलिमिटेड कॉल और 1.5 GB डेटा की ख्वाहिश पूरी, देखिए कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

कुछ महीने पहले देश की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल (Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में इजाफा किया था. दोनों कंपनियां एक दूसरे के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं. इसलिए महंगे रिचार्ज प्लान के बावजूद एयरटेल और रिलायंस जियो ने 200 रुपये से सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं,
जिसमें अनलिमिटेड कॉल के अलावा डेटा और एडिशनल बेनिफिट्स मिलते हैं. 200 रुपये से कम में एयरटेल के 155 रुपये और 179 रुपये के प्लान हैं, जबकि जियो में 119 रुपये और 199 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं. यहां आप तय कर सकते हैं कि किस रिचार्ज पर आपको सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
एयरटेल का 155 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के 155 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है. यह रिचार्ज कराने पर यूजर्स को अनलिमिटेड (लोकल और एसटीडी) कॉल मिलती है. इस रिचार्ज पर आपको कुल 1GB डेटा मिलता है. वहीं, 300 SMS के फायदे के साथ ही एडिशनल बेनिफिट्स के रूप में फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music भी फ्री ऑफर किया गया है.
एयरटेल का 179 रुपये वाला प्लान
अगर आप 179 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, तो आपको अनलिमिटेड कॉल (लोकल और एसटीडी) और 2GB डेटा मिलता है. यूजर्स को इस रिचार्ज के साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 179 रुपये के रिचार्ज के साथ आपको 300 SMS की भी सुविधा मिलती है. एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर फ्री हैलोट्यून्स और Wynk Music का फ्री एक्सेस भी मिलता है.
जियो का 119 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 119 रुपये का रिचार्ज कराकर हर दिन 1.5GB डेटा का मजा लिया जा सकता है. हालांकि, इस रिचार्ज में केवल 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है. दूसरे रिचार्ज की तरह इसमें भी अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल मिलती है. यूजर्स को इसमें भी 300 SMS की सुविधा मिलती है. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के लिहाज से जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी, जियोक्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
जियो का 199 रुपये वाला प्लान
199 रुपये के रिचार्ज में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. वहीं, पहले रिचार्ज की तरह इसमें भी रोज 1.5GB डेटा मिलता है. अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के अलावा रोजाना 100 फ्री SMS भी मिलते हैं. एडिशनल बेनिफिट्स के लिए पहले की तरह जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोसिक्योरिटी और जियोक्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.