- Home
- /
- मोबाइल & गैजेट्स
- /
- बस एक बार Whatsapp पर...
बस एक बार Whatsapp पर 'Hi' करिए, मिल जायेंगे सारे जरूरी डॉक्यूमेंट!

डिजिटल इंडिया की फर्राटे से दौड़ती ट्रेन पर अब WhatsApp को भी एक बर्थ मिल गई है. अब आपकी मार्कशीट हो या हो पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस हो या बीमा के कागजात, सब मिलेंगे वॉट्सऐप पर. हां जी, एकदम सही पढ़ा आपने! Meta के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप और DigiLocker में हुई है साझेदारी. दोनों के बीच हुई इस पक्कम-पक्काई वाली दोस्ती (DigiLocker on WhatsApp) का एलान भारत सरकार के साथ वॉट्सऐप के हेड Will Cathcart ने भी किया.
Another step forward in accessing essential government services in India through @WhatsApp! You can now easily access your PAN Card, Drivers License and more here: https://t.co/VCtNGPXPNRThanks @mygovindia @abhish18! https://t.co/UFHuiSFHvG
— Will Cathcart (@wcathcart) May 23, 2022
सिर्फ एक Hi बोलने की देर है और आपके काम के डॉक्यूमेंट्स चुटकियों में वॉट्सऐप स्क्रीन पर हाजिर हो जाएंगे. अब ये होगा कैसे और किसको बोलना होगा नमस्ते, सब विस्तार से बताते हैं. लेकिन पहले बात DigiLocker की.
क्या है DigiLocker?
ये भारत सरकार की डिजिटल तिजोरी है. इसे इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने तैयार किया है. DigiLocker बैंक के लॉकर की तरह आपकी तमाम जानकारी डिजिटली सेव करके रख सकता है. Google Play और App Store से डाउनलोड कीजिए या सीधे-सीधे https://www.digilocker.gov.in/ से एक्सेस कर लीजिए.
पहली बार DigiLocker इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा. DigiLocker ऐप में 'Issued Document' नाम से एक मेन्यू होता है. इसमें आप बहुत से डॉक्यूमेंट रख सकते हैं, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बोर्ड की मार्कशीट वगैरा-वगैरा. बेसिक जानकारी जैसे जन्म तारीख या रोल नंबर देने पर सीधे संबंधित विभाग के सर्वर से आपके कागजात डाउनलोड हो जाते हैं. केंद्र सरकार के इनकम टैक्स, PF और स्किल इंडिया जैसे 27 विभाग, राज्य सरकारों के विभाग, एलआईसी और डिफेंस सहित 250 से ज्यादा प्रोग्राम्स की जानकारी और उनसे जुड़े दस्तावेज DigiLocker पर उपलब्ध हैं. कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, जो आजकल बहुत जरूरी है, वो आप हेल्थ डिपार्टमेंट सेक्शन में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आपको जिस भी विभाग का डॉक्यूमेंट चाहिए, उसको क्लिक कीजिए और पूछी गई जानकारी देकर उसको ऐप पर डाउनलोड कर लीजिए.
IT Act 2000 के मुताबिक, ये सभी 'Issued Documents' असली डॉक्यूमेंट की तरह हर जगह वैलिड हैं. एक बात जान लीजिए, सिर्फ Issued Documents वैलिड हैं. आप DigiLocker पर स्कैन करके भी अपने डॉक्यूमेंट रख सकते हैं, बिल्कुल गूगल ड्राइव की तरह. पर वो वैलिड नहीं माने जाएंगे. Issued Documents पर बाकायदा 'Verified by DigiLocker' लिखा होता है जिसको आप PDF फॉर्मेट में किसी से शेयर भी कर सकते हैं. आप डॉक्यूमेंट डिलीट भी कर सकते हैं.
अगर आपने डॉक्यूमेंट में कुछ नई जानकारी जोड़ी है तो रिफ्रेश करके नया डॉक्यूमेंट भी आसानी से ले सकते हैं. DigiLocker जैसे और सरकारी ऐप्स, मसलन mParivahan, Digilocker, UMANG, mAadhar, myGOV के बारे में हमने विस्तार से पहले भी बताया है.