News

बाथरूम की पीली टाइल्स की ऐसे करें सफाई, चुटकियों में साफ होगी गंदगी

×

बाथरूम की पीली टाइल्स की ऐसे करें सफाई, चुटकियों में साफ होगी गंदगी

Share this article
बाथरूम की पीली टाइल्स की ऐसे करें सफाई, चुटकियों में साफ होगी गंदगी

Bathroom Cleaning Tips : पूरे घर की साफ-सफाई के साथ-साथ बाथरूम की सफाई और हाइजीन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। किचन और बाथरूम घर के दो ऐसे खास हिस्से हैं जहां अगर जरा सी भी गंदगी हो, तो इसका सीधा असर हमारी हेल्थ पर पड़ता है। आजकल लगभग हर घर के बाथरूम में टाइल्स लगी होती हैं जिन्हें समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है।

लंबे समय तक साफ-सफाई ना करने की वजह से ये टाइल्स पीली पड़ने लगती हैं, जिससे बाथरूम बहुत ही गंदा और अनहाइजीनिक लगने लगता है। आज हम आपको कुछ आसान सी टिप्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपके बाथरूम में लगी टाइल्स एकदम साफ हो जाएंगी।

1. बेकिंग सोडा से करें साफ

यूं तो टाइल्स को साफ करने के लिए लोग मार्केट में मिलने वाले कई क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार टाइल्स पर लगे दाग इतने जिद्दी होते हैं, जिन्हें क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की मदद से भी साफ नहीं किया जा सकता। ऐसी कंडीशन में किचन में मौजूद बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेकिंग सोडा की मदद से टाइल पर लगे जिद्दी से जिद्दी दाग को क्लीन किया जा सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल –

  • एक कप पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • इस मिक्सचर को स्प्रे बोतल में भर लें।
  • बाथरूम की टाइल पर छिड़क दें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • स्क्रबर की मदद से रगड़ते हुए टाइल को साफ करें।

2. ब्लीच से चमकेंगी टाइल्स

बाथरूम की टाइल को चमकाने के लिए ब्लीच का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्लीच से टाइल को साफ करने के लिए आप निम्नलिखित विधि अपना सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल –

  • एक कटोरी में पानी लें और उसमें 8 से 10 चम्मच ब्लीच मिलाकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इस मिक्सचर को बाथरूम में दाग वाले हिस्से पर फैला दें और कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • किसी कपड़े की मदद से टाइल को अच्छे से पोंछ दें।

3. सिरके की लें मदद

सिरके में मौजूद सिट्रिक एसिड जिद्दी दागों को हटाने में बहुत प्रभावी होता है। सिरके की मदद से बाथरूम की टाइल्स को मिनटों में चमकाया जा सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल –

  • एक बाल्टी गर्म पानी में एक कप व्हाइट विनेगर मिक्स करें।
  • बाथरूम की टाइल्स को सबसे पहले पानी और झाड़ू की मदद से साफ करें।
  • कपड़े और स्क्रबर को सिरके वाले पानी में डुबोकर टाइल्स को रगड़ें।
  • जब टाइल्स के सारे दाग निकल जाएं तो साफ पानी से उन्हें धो लें और सूखे तौलिए की मदद से पोंछ दें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now