News

गूगल मैप कर रहा अलर्ट! ‘आगे पुलिस वाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो’, देखें ये वायरल मामला

×

गूगल मैप कर रहा अलर्ट! ‘आगे पुलिस वाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो’, देखें ये वायरल मामला

Share this article
गूगल मैप कर रहा अलर्ट; 'आगे पुलिस वाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो', देखें ये वायरल मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुलिस यातायात नियमों को लेकर सख्त है। वहीं यातायात नियमों को तोड़ने वालों को इसका भारी हर्जाना उठाना पड़ता है। ज्यादातर बाइक वालों को सलाह दी जाती है कि हेलमेट पहनकर ही बाइक के साथ बाहर निकलना चाहिए।

चालान से बचने के लिए हेलमेट नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना चाहिए। अक्सर घरवाले भी ये कहते नजर आएंगे कि आगे चेकिंग चल रही है, हेलमेट लगाकर बाइक चलाएं, लेकिन इस बार गूगल मैप भी लोगों को आगाह करता दिखाई दे रहा है कि ‘पुलिसवाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो’।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक स्थान के स्क्रीनशॉट को लोग खूब शेयर कर रहे हैं और चुटकी ले रहे हैं।

गूगल मैप कर रहा अलर्ट; 'आगे पुलिस वाले खड़े हैं, हेलमेट पहन लो', देखें ये वायरल मामला

आपको बता दें तो मैप में चेन्नई के कई क्षेत्रों में पुलिस चौकी को मार्क कर दिया है। वहीं, चेन्नई में फीनिक्स मॉल के पास एक जगह को ‘पुलिस इरुपंगा हेलमेट पोधुंगो (पुलिस है, हेलमेट पहनें)’ नाम दिया गया है।

यहां अक्सर बाइक चेकिंग होती है, इसलिए बाइक राइडर्स को मैप सचेत कर देता है। जिसके चलते बाइक राइडर या तो अपना रुट बदल लेते है या हेलमेट लगा लेते है।

वहीं, स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लोग खूब चुटकी ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इस सामाजिक सेवा को कभी नहीं भुलाया जाएगा। वहीं एक और यूजर ने कह कि ड्राइवरों को सचेत करने से दुर्घटनाओं को कमी आ सकती है और सड़कों को सुरक्षित रखने में मदद मिल सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now