News

हरियाणा रोडवेज में आई HKRN के तहत 991 कंडक्टरों की भर्ती, जानिये कैसे होगा सिलेक्शन

×

हरियाणा रोडवेज में आई HKRN के तहत 991 कंडक्टरों की भर्ती, जानिये कैसे होगा सिलेक्शन

Share this article

HKRN Roadways Conductors Bharti 2024: हरियाणा परिवहन विभाग में HKRN के तहत 991 रोडवेज कंडक्टरों की भर्ती होगी। आपको बता दें तो इस संबंध में सरकार से अनुमति मिलने के बाद मुख्यालय ने मांग के अनुरूप सभी डिप्टी की सूची तैयार कर रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया है।

मुख्यालय द्वारा जारी पत्र पृ. क्रमांक 3114-37/ए2/ई3 दिनांक 27 जून 2024 के माध्यम से संख्या अनुसार 991 कंडक्टरों की होने वाली भर्ती की सूचना (Haryana Roadways Conductors Bharti Notification) भेजी है। रोडवेज विभाग में कंडक्टरों की भर्ती होने के बाद बसों के पहले की अपेक्षा ज्यादा रूटों पर संचालन किया जा सकेगा।

Haryana Roadways Bus Conductor Bharti 2024 : Highlights

Organization NameHaryana Kaushal Rojgar Nigam
Name of PostBus Conductor
No of Vacancies300
Salary DetailsAs Per Norms
Job LocationHaryana
Apply ModeOnline
Apply Last DateUpdate Soon
Official Websitehkrnl.itiharyana.gov.in

परिवहन विभाग के एक पत्र के अनुसार, हरियाणा में भिवानी और करनाल को छोड़कर 22 डिपो में HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) के माध्यम से 991 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी।

हरियाणा रोडवेज दादरी डिपो के महाप्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि एचकेआरएन के माध्यम से नए कंडक्टरों की भर्ती के बारे में मुख्यालय को पत्र मिल गया है। पत्र के मुताबिक जल्द ही 991 नए कंडक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।

Important Dates of Bus Conductor Recruitment

EventDate
Haryana Roadways Bus Conductor Notification Release Date15 May 2024
Haryana Roadways Bus Conductor Start Date22 May 2024
Haryana Roadways Bus Conductor Last Date14 June 2024
Haryana Roadways Bus Conductor Merit List DateNotify Soon

इनमें से 30 कंडक्टरों की नियुक्ति दादरी डिपो में की जाएगी। जानकारी के मुताबिक नए कंडक्टरों के आने से ग्रामीण क्षेत्रों सहित मुख्य मार्गों पर बसों का संचालन सुचारु होगा और आम जनता को परिवहन सुविधा भी मिलेगी।

भर्ती होने वाले कंडक्टरों की संख्या

डिपो का नामसंख्या
चरखी दादरी30
दिल्ली11
फतेहाबाद22
झज्जर50
करनाल60
पलवल41
यमुनानगर45
अम्बाला20
कुरुक्षेत्र53
सिरसा49
पंचकूला85
चंडीगढ़40
सोनीपत54
हिसार62
रेवाड़ी25
फरीदाबाद60
जींद70
पानीपत20
रोहतक15
गुरुग्राम85
नूंह40
नारनौल54

How to Apply for HKRN Conductor Vacancy 2024

  • सबसे पहले इच्छुक आवेदक को HKRN के ऑफिशल नोटिफिकेशन में अपनी योग्यताओं को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है I
  • अभी इच्छुक आवेदक को HKRN Conductor Vacancy के लिए HKRN की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा I जिसका लिंक कुछ इस प्रकार है- hkrnl.itiharyana.gov.in
  • अब HKRN की ऑफिशल वेबसाइट के होमपेज पर हरियाणा रोडवेज बस कंडक्टर हेतु आवेदन की लिंक पर क्लिक करना है I
  • अब आपके सामने एक आवेदन फार्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को अपने विवरण में देखकर दर्ज कर देना है I
  • तथा अब आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना हैI
  • अब आपको अपनी जाति कैटेगरी के अनुसार Application fees का भुगतान कर देना है I
  • Application fees भुगतान करने के पश्चात आपको Application Form का Print आउट ले लेना है और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रख लेना है I
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से हरियाणा रोडवेज बस कंडक्टर की वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं I

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now