News

भीषण गर्मी के साथ अब आंधी के लिए हो जाएं तैयार, 27-28 और 29 मई को मौसम विभाग ने जताई तेज आंधी की संभावना

×

भीषण गर्मी के साथ अब आंधी के लिए हो जाएं तैयार, 27-28 और 29 मई को मौसम विभाग ने जताई तेज आंधी की संभावना

Share this article

Rajasthan Weather Update: नौतपा के प्रारंभ होते ही राजस्थान में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। फलोदी में स्थितियाँ इतनी गंभीर हो गई हैं कि बिना आंच के खुले में रखे चावल मात्र आधे घंटे में पक गए। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आगामी 48 घंटों में जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।

अब चलेगा आंधी का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर और जोधपुर संभाग में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा और मौजूदा तीव्र हीटवेव तथा ऊष्णरात्रि का दौर आगामी 3-4 दिन जारी रहेगा। 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। जून के पहले सप्ताह में राज्य के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है। 27-28-29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं (आंधी) चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 25-35 Kmph रहेगी।

फलोदी में भीषण गर्मी

एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण लगातार दसवें दिन जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में लू के हालात बने रहे। जोधपुर शहर में पारा 46.9 डिग्री दर्ज हुआ। दिनभर शहर तंदूर की तरह तपता रहा। फलोदी में पारा 50 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक भीषण गर्मी व हीटवेव बनी रहेगी। उसके बाद तापमान में कुछ कमी आ सकती है। शहर में न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री रहा। सुबह 10:00 बजे से ही लू चलनी शुरू हो गई।

दोपहर में पारा 46.9 डिग्री तक पहुंचा। आसमान से बरस रही गर्मी में शहर मानो किसी तंदूर की भट्टी की तरह तपने लग गया। भीषण गर्मी के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा। आमजन के साथ-साथ पशु पक्षी भी बेहाल नजर आए। भीषण गर्मी को देखते हुए फलोदी जिला कलक्टर एचएल अटल ने आपात बैठक बुलाई। स्वास्थ्य, जलदाय व विद्युत विभाग को लोगों को राहत देने के निर्देश दिए। मनरेगा कार्य स्थलों का समय भी बदला गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now