
IPS अधिकारी अनिरुद्ध का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, जांच के आदेश (IPS Anirudh Singh) – मेरठ में एक SP ग्रामीण पद पर तैनात IPS अफ़सर अनिरुद्ध सिंह का रिश्वत माँगते वह एक संगीन वीडियो जारी हुआ है
जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया,इस वीडियो के जारी होने के बाद यह वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो गया है जिसमें अनिरुद्ध सिंह 1 स्कूल चेयरमैन 20 लाख रुपया की रिश्वत की माँग कर रहे हैं
उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोज़र की दिशा उनकी तरफ़ बदलेगी या फिर फ़रार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त भाजपा सरकार ये मामला भी रफ़ा-दफ़ा करवा देगी।
उप्र की जनता देख रही है कि ये है अपराध के प्रति भाजपा की झूठी ज़ीरो टालरेंस की सच्चाई। pic.twitter.com/JsMAhzRFPU
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 12, 2023
फ़िलहाल IPS अफ़सर वीडियो में यह भी करते नज़र आ रहे हैं कि बाक़ी , फ़िलहाल इस वीडियो को दो साल पुराना बताया जा रहा है लेकिन यह वीडियो रविवार को बहुत तेज़ी से वायरल हो गया और अब सोमवार को पुलिस हेडक्वार्टर से नोटिस जारी कर दिया गया है
और अब IPS ऑफ़िसर को सफ़ाई देने के लिए 3 दिन का समय दिया गया है, अब बात पूरे पुलिस प्रशासन पर आ गई है और यह मामला काफ़ी गंभीर नज़र आता हुआ दिख रहा है.