Girl Dance Viral Video: मेट्रो में अचानक इस लड़की पर चढ़ा डांस का फितूर, हॉट डांस देख एक यूजर बोला – Metro में मुजरा

आज के समय में लोग काफ़ी एडवांस हो गए है। घर तक तो ठीक था पर अब लोग पब्लिक प्लेस पर भी डांस करने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही हुआ दिल्ली में भी जी हाँ अगर आप भी रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं तो आपको मेट्रो में भी भिन्न–भिन्न प्रकार के लोग दिखते होंगें।
मेट्रो की लड़ने , डांस करने की विडियो आए दिन वायरल होती है। इस बार बात अलग है अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह एक बहुत ही खूबसूरत लड़की का है, जो मेट्रो में बैठे बैठे अचानक डांस करने लगती है। लड़की ने मेट्रो में ऐसा जबरदस्त डांस किया, जिसे देखकर सब लोग दंग रह गए।
इस वीडियो में आप रहे होंगे कि लोग मेट्रो में बैठे है। वहीं एक लड़की सामने जींस जैकेट पहन कर खड़ी है। लेकिन अचानक से लड़की ज़बरदस्ततरीक़े से नाचने लगती है।
वीडियो के बैकग्राउंड में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार का बहुत ही फ़ेमस गाना 'ऊंच लंबा कद…' बज रहा है. इस गाने पर लड़की बहुत हीजबरदस्त और मस्त डांस कर रही है. और लोग भी लड़की के डांस का मज़ा ले रहे है।
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बहुत लाइक कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kajal__d91 पेज पर शेयर किया है। यही नहीं इसवीडियो को आज तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके है. वीडियो पर लोग बड़े फ़नी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने तो लिखा– आखिर लोग मेट्रो में यह क्या कर रहे है ?वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा– जिंदगी में बस इतना आत्मविश्वास मिल जाए तो क्या कहना।