- Home
- /
- मौसम की जानकारी
- /
- Haryana Weather...
Haryana Weather Update: अगले 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

Haryana Today Weather Update: चंडीगढ़ | जून महीने के शुरुआत से ही हरियाणा में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. लू और हीटवेव के कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. कई दिनों से गर्मी झेलने के बाद अब हरियाणा के लोगों को आखिरकार राहत मिलने जा रही है. जल्द ही हरियाणा के लोगों को बारिश में भीगने का मौका मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार यानी आज से हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसके बाद 10 जून को हरियाणा में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ेगी. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का उत्तरी व पश्चिमी हरियाणा में अधिक असर देखने को मिलेगा. इन इलाकों में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है.
District wise Rainfall forecast for #Haryana and #Punjab Dated 09.06.2022 pic.twitter.com/lPqZC5MeLe
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 9, 2022
हरियाणा का मौसम पूर्वानुमान
कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा राज्य में 10 जून तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील परंतु खुश्क व गर्म रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. इस दौरान बीच-बीच में शाम के समय हल्के बादल व कहीं-कहीं धूल भरी गर्म हवाएं चलने की भी संभावना है. परंतु राज्य में 10 जून रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित है.