दिल्लीवालों सावधान! अगले तीन दिन तक रात में भी नहीं सोने देगी गर्मी, जानें- कब होगी बारिश 

भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. बशर्ते 19 जून तक लोगों को रात के समय भी भीषण गर्मी (Heatwave) का सामना करना होगा.

दिल्ली के लोग दिन से लेकर रात तक गर्मी से परेशान...

भारत मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान साफ रहने, गर्म हवाएं चलने, भीषण गर्मी, रात में गर्मी रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने दिल्ली के मौसम को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली मानक वेधशाला के मुताबिक 21 जून को दिल्ली की हल्की बारिश होने की संभावना है.

17 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है.

दिल्ली में 16 जून को रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में रविवार शाम को साढ़े पांच बजे आर्द्रता 19 प्रतिशत दर्ज की गई.