बारिश के मौसम में बालों में खुजली? ऐसे मिल सकती हैं राहत

बारिश का मौसम गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है। हालांकि, इस मौसम में तमाम तरह की परेशानियां भी बढ़ जाती हैं।

इन्हीं परेशानियों में से एक है स्कैल्प पर खुजली का बढ़ जाना या बारिश में बालों का चिपचिपा हो जाना।

दरअसल, बारिश के समय उमस बढ़ जाने पर बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं, साथ ही गंदे पानी के संपर्क में आने पर स्कैल्प पर खुजली बढ़ने लगती है।

इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस तरह की स्थिति से राहत पा सकते हैं।

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, टी ट्री ऑयल में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर खुजली, जलन और इंफेक्शन की समस्या से राहत देने का काम करते हैं। ऐसे में आप शैंपू से पहले बालों में टी ट्री ऑयल से मसाज कर सकते हैं।

एलोवेरा जेल में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर खुजली को तुरंत शांत करने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में मानसून के दौरान आप समय-समय पर बालों पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नींबू अपने एसिडिक नेचर के कारण पीएच स्तर को संतुलित कर सकता है। इसके अलावा नींबू में कुछ एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं जो खुजली वाली स्कैल्प और रूसी के खिलाफ प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं। ऐसे में आप नींबू के रस का उपयोग सीधे अपने स्कैल्प पर कर सकते हैं।

नीम में प्रभावी एंटी-फंगल गुण हैं, जो स्कैल्प पर खुजली या जलन की परेशानी से राहत दिलाने में असर दिखा सकते हैं। ऐसे में आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर शैंपू के बाद इस पानी से सिर धो सकते हैं।

इन सब से अलग आप जलन और खुजली की परेशानी बढ़ने पर बालों पर पुदीना के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे भी आपको राहत पाने में मदद मिल सकती है।