रोज रात में करें ये 6 काम,  ग्लो करेगा चेहरा

मौसम कोई भी हो स्किन केयर काफी जरूरी होती है। दिन से ज्यादा रात में त्वचा की देखभाल करनी पड़ती है।

दिन भर की धूल-मिट्टी से स्किन गंदी और ड्राई हो जाती है, ऐसे में जरूरी है कि सही केयर हो। वरना पिंपल्स, एक्ने जैसी समस्याएं होती हैं।

चेहरे पर चमक लाने के लिए आपको रात में सोने से पहले भी स्किन की केयर करनी पड़ेगी।

सोने के बाद स्किन भी सांस लेती हैं, मतलब पोर्स ओपन हो जाते हैं। ऐसे में आपको फेस को क्लीन रखना पड़ेगा। चलिए स्किन केयर के 5 आसान स्टेप्स बताते हैं।

अगर आपने मेकअप किया है तो सबसे पहले इसे हटाएं। मेकअप रिमूवर या किसी तेल की मदद से हटा लें।

त्वचा की क्लींजिंग बेहद जरूरी होती है, इससे त्वचा अंदर तक साफ रहती है। अपने क्लींजर या कच्चे दूध से स्किन को साफ करें।

अपनी स्किन के हिसाब से अच्छा फेस वॉश चुनें और रोजाना उसी से चेहरा धोएं। इसके अलावा गुलाब जल से भी चेहरा साफ कर सकते हैं।

कई बार त्वचा पर दाने से हो जाते हैं, इसकी वजह है डेड स्किन का होना। स्क्रबिंग करने से त्वचा अच्छे से एक्सफोलिएट हो जाती है।

स्किन पोर्स को कम करने के लिए टोनिंग अच्छा ऑप्शन है। रुई में टोनर लेकर चेहरे को साफ कर सकती हैं।

टोनिंग के बाद अपनी स्किन के हिसाब से मॉइश्चराइजर लगाएं। आप क्रीम की जगह नारियल तेल भी लगा सकती हैं, अगर ड्राई स्किन है तो।

ख़बरें और भी हैं....